google.com, pub-8281854657657481, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Osho Philosophy Hindi: February 2024

Thursday

राहू क्या है ...

 राहू क्या है 


1:-राहु ससुराल है अगर राहु अच्छा है तो पैसे वाली ससुराल मिले गई राहु खराब है तो ससुराल से विवाद झगडे मिलते है ।
 
2:-राहु आपका वो अंजाना डर जो रात की नींद गायब करवा दे और अगर अच्छा है तो दुनिया मे आपको
कोई झुका दे इतना किसी का दम नहीं होता है ।

3:- जेल में बंद निर्दोष कैदी राहू है और अगर राहु अच्छा है तो सच मे कोई दोषी है तो उस को  जेल  मे न जाने देगा।

4:-राहु सफाई कर्मचारी है अच्छा राहु है तो आपका सफाई कर्मचारी अच्छे से सफाई करेगा कभी छोड़ेगा भी नहीं

5:-स्टील/लोहे के बर्तने राहु के अधिकार में आते हैं और हाथी दांत से बनी वस्तु राहु का रूप है

6:- राहु रास्ते में पड़ा हुआ बिका पत्थर है जिसका अच्छा राहु है तो पत्थर भी पारस का काम करे गा खराब राहू पत्थर को भी हीरे जैसा भ्रम पैदा करेगा

Wednesday

टोटके जो जिन्दगी बदल दे

 


*बुरी नज़र* और हर  तरह की *नेगटिव एनर्जी* ख़त्म करने के लिए ये उपाय बहुत खास है*

✔️[1]    हींग, कपूर और कालीमिर्च के टोटके 

 5 ग्राम हींग, 5 ग्राम कपूर तथा 5 ग्राम काली मिर्च को मिलाकर पाउडर बना लें और फिर उस चूर्ण की राई के दाने बराबर गोलियां बना लें। अब इन गोलियों को *दो* बराबर हिस्सों में बाँट लें। एक

हिस्से को सुबह और दूसरे हिस्से को शाम के समय घर में जलाएं।

इस तरह लगातार तीन दिनों तक करने से घर में किसी तरह की कोई बुरी शक्ति होती है तो वह चली जाती है। *बुरी नज़र* उतर जाती है और किसी भी तरह की *नेगटिव एनर्जी* ख़त्म हो जाती है।

✔️ [2]     कपूर के चमत्कारी टोटके

✔️पूजा पाठ में कपूर का इस्तेमाल जरूरी माना जाता है. कपूर के बिना आरती और हवन अधूरा होता है. इसे जलाने से ना सिर्फ घर का वातावरण सुगंधित बना रहता है बल्कि ये घर की नकारात्मक ऊर्जा को भी नष्ट करता है. 

✔️कपूर जलाने से घर में खुशहाली और सकारात्मक ऊर्जा आती है.

✔️घर के सदस्यों के काम में अक्सर बाधा आती है तो घर में सुबह-शाम कपूर जलाना चाहिए. इससे घर का वातावरण शुद्ध होता है और नकारात्मक शक्तियां घर से दूर जाती हैं. कपूर जलाने से घर में सुख-शांति बनी रहती है.

✔️घर का वास्तु दोष दूर करने में कपूर बहुत उपयोगी है.  एक कटोरी में कपूर के कुछ टुकड़े लेकर वास्तु दोष वाले स्थान पर रख दें. कपूर जब खत्म हो जाए तो वहां कपूर के नए टुकड़े रख दें. कुछ दिनों तक लगातार ऐसा करने से वास्तु दोष धीरे-धीरे दूर हो जाएगा.

✔️कुंडली में पितृ दोष या कालसर्प दोष हो तो व्यक्ति की तरक्की रुक जाती है. ऐसा राहु और केतु ग्रह के कारण भी होता है. इन दोषों से मुक्ति पाने के लिए घर में तीन समय सुबह, शाम और रात में कपूर जलाना चाहिए. ऐसा करने से इन दोषों से जल्द मुक्ति मिल जाती है.

✔️शनिवार के दिन नहाने के पानी में कपूर और चमेली के तेल की कुछ बूंदे डालने से शनि दोष दूर होता है. इसके प्रभाव से कार्य में आ रही रुकावटें दूर होती हैं और घर में धन का आगमन होता है.

✔️सोते समय बुरे सपने आते हैं या फिर आपको डर लगता है तो अपने बेडरूप में कपूर जलाकर सोएं. इससे नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं और बुरे सपने से छुटकारा मिलता है. पति-पत्नी के बीच मनमुटाव चल रहा हो तो भी बेडरूम में कपूर जलाये

✔️[3] जानिए किसी विपत्ति में कौन सा पाठ करें..

✔️शक्ति विहीन महसूस करते हैं तो - हनुमान चालीसा पढ़ें।

✔️संतान की समस्या हो तो गोपाल सहस्त्रनाम स्तोत्र पढ़ें।

✔️कोर्ट कचहरी का मामला हो - सुन्दरकाण्ड पढ़ें? 

✔️धन की समस्या हो तो कनकधारा स्तोत्र पढ़ें।

✔️आगे का रास्ता न निकल रहा हो- विष्णु सहस्रनाम पढ़ें।

✔️बीमारी के लिए - दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।

✔️मन अशांत रहता हो तो- शिवाष्टकम पढ़ें।

✔️समाज मे प्रतिष्ठा न मिल रही हो तो आदित्यहृदय पाठ करे