google.com, pub-8281854657657481, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Osho Philosophy Hindi: बेहद चमत्कारी टोटके

Saturday

बेहद चमत्कारी टोटके

 

Totke.

बेहद चमत्कारी है पीली सरसों का ये उपाय

•हर महीने के प्रथम सोमवार को अपने इष्टदेव का ध्यान कर थोड़ी सी पीली सरसों को अपने ऊपर से सात बार उल्टा घुमाकर इसे कहीं दूर जाकर फेंक दें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से नौकरी-व्यापार में आ रही बाधाएं दूर होंगी और बीमारी भी आसपास नहीं आएगी।

सोते समय सिरहाने रखे ये वस्तुए


सोते समय
सिरहाने रखे ये वस्तुएं

• लहसुन की एक कली रखने से नकारात्मक ऊर्जा हमारे पास नहीं आती
• तुलसी के पत्ते - सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा
क्योंकि यह, भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है
• हल्दी की एक गांठ सिरहाने रखने से नौकरी में वृद्धि
होती है तथा धन संपदा की कमी नहीं होती है
• 1 रुपए का सिक्का आर्थिक परेशानियों से छुटकारा
मिलता है

कही आप का मंगल तो नही खराब , कैसे उपाय करे

यदि आपका मंगल खराब है

• आप मन की बातों को मन में ही रख कर घुटते रहते हैं।
• आपको गुस्सा अत्यधिक आता है।
• रिस्क लेने से डरते हैं।
• किसी से अपनी बात कहने से डरते हैं।
• कर्ज से पीछा नहीं छुड़ा पा रहे एक कर्ज उतरे तो 2 तैयार
• रसोई अव्यवस्थित रहती है।
• सर्वाइकल की शिकायत हो।

उपाय 

मंगलवार को हनुमान चालीसा के पाठ करे 
Tarot Card Reader 
Aman Bhola 
+91 82878 85045 

⚜️ वास्तु टिप्स

अगर आपका बच्चा अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहा है,


• अगर आपका बच्चा अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहा है, तो स्टडी टेबल के पास देवी सरस्वती की तस्वीर रखें। 

 • कहा जाता है कि ऐसा करने से उनकी पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी और उनकी याददाश्त भी बेहतर होगी। 

 • और आप के बच्चे की अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्रता बढे गी


मौली मंत्र रहस्य 

मौली मंत्र महत्व

येन बध्दो बली राजा दानवेन्दो महाबलः ।
तेन त्वामनुबध्नामि रक्षे मा चल मा चल ।

• 'मौली' का शाब्दिक अर्थ है 'सबसे ऊपर'। 
इसका वैदिक नाम उप मणिबंध है और
इसे शास्त्रों के मुताबिक रक्षा सूत्र और कलावा भी कहा जाता है।

• मौली बांधने से तिनों  लोको के देवी-देवताओं की कृपा होती है।
• शास्त्रों के मुताबिक मौली का रंग और उसका एक एक धागा मनुष्य को शक्ति प्रदान करता है।
• न केवल इसे बांधने से बल्कि मौली से बनाई गई सजावट की वस्तुओं को भी घर में रखने से लाभ होता है और सकारात्मकता आती है।



Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home